October 28, 2018

Teachers के दर्द को कौन समझेगा?

Challenges and problems of teachers.in Hindi

.
Teacher और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं।
दोनों अपनी जगह रहते हैं लेकिन दूसरों को अपनी मंज़िल पर पहोचा देते हैं।

नए ज़माने के टीचर की मंज़िल कहाँ है?

बहोत से लोग कहते है के टीचर्स कंजूस होते है।
बहोत ज़्यादा रूपये की बचत करते हैं।
क्या ये सच्चाई है?
नहीं भाई टीचर्स से ज़्यादा बड़े दिल वाला कोई हो ही नहीं सकता!
क्या आप ने किसी को सिर्फ 15 दिन भी फ्री में काम करते देखा है?
बहोत सारे ऐसे teachers भी हैं जो 15-15 साल से बगैर payment के काम कर रहे हैं।
अब बताओ  "क्या teachers कंजूस होते है?"
.
नए जमाने के teachers में talent, hard work और dedications की कोई कमी नहीं है लेकिन उनकी ज़िन्दगी की गाड़ी की driving seat पर कोई और बैठा है।
government उनके बारे में नहीं सोचती।
.
Doctor's, lawyers, engineers businessman या किसी भी profession में कोई भी बंदा है और अगर वो hard worker है तो अच्छी खासी कमाई कर लेता है।
.
Competitive exam में बहोत competitions है मगर फिर भी कोई बंदा कुछ साल मेहनत करले तो उनको जॉब मिल जाती है।
.
क्या teaching profession में कोई भी ऐसा सिस्टम है जिस में आपको सिर्फ आपकी काबलियत की Bess पर जॉब मिलती है?

 हर साल हजारों students D.Ed, B.Ed कर के निकलते हैं मगर कितनी vacancy निकल रही है?
कोई vacancy नहीं है।

.
सिर्फ ज़िन्दगी भर एग्जाम देते रहो।
और एग्जाम भी ऐसे जिस का कोई सर पैर नहीं है।
CET, TET,  TAIT ये एग्जाम सिर्फ इस लिए लिए जाते हैं के कोई भी जॉब न मांग सके।
.
आपने D.Ed या B.Ed कर लिया।
अपनी ज़िन्दगी के 18 से 20 साल पढ़ाई में लगा दिए उसके के बाद आपको teacher बनना है तो फिर सिर्फ एक ही option है और वो है donation।
.
किसी अच्छे स्कूल में 15 से 25 लाख रूपये donation दो और जॉब हासिल कर लो।
Teacher को government job हासिल करना ज़रूरी है। और उसके लिए Donation भी ज़रूरी है!
हर इंसान के पास इतना रुपया नहीं होता।

 Donation के रूपये arrange करने के लिए अगर आपके पास कोई plot है तो बेच दो,
अपना घर बेच दो,
अपनी माँ के ज़ेवर बेच दो
या फिर बैंक से क़र्ज़ लो
या अपने किसी अमीर रिश्तेदार के सामने हाथ फैलाव।

.
आपको पता है ये donation के रूपये वापस कमाने में कितना वक़्त लगता है?
क्योंके फुल granted teacher को भी पहले 3 साल तक शिक्षण सेवक रहना पड़ता है।
और Junior collage के शिक्षण सेवक lecturer की payment भी सिर्फ 10 हज़ार होती है।
मतलब पहले 3 सालों में सिर्फ 3 लाख 60 हज़ार ही वापस मिलते हैं।
High school और primary teachers की payment तो उससे भी कम होती है।
.
किसी ने अगर 20 लाख रूपये donation दिया है तो उसको सिर्फ अपनी donation वापस लेने में कम से कम 7 साल लग जाएंगे।
मतलब कोई teacher 25 साल की उम्र में स्कूल join करता है तो 32 साल की age तक उसने एक रुपया भी नहीं कमाया!
हम लोग join करते ही पूरी कॉलोनी में पेड़े बाँट देते हैं के  government job मिल गयी और payment भी start हो गयी।

 ये तो होगई उन लोगों की बात जिन को फुल granted seat मिल जाती है।
सब लोग इतने किस्मत वाले नहीं होते और न सब के पास Donation देने के लिए इतना रुपया होता है।
.
उसके बाद वो लोग हैं जो कुछ लाख रूपये दे कर किसी non granted स्कूल को join करते हैं।
सब लोग यही सोचते हैं के 2-3 साल फ्री में काम करेंगे फिर school/college को grant मिल जाएगा।
क्या ऐसा होता है?
.
20 साल पहले ऐसा होता था।
.
अब आपको ऐसे टीचर्स भी मिल जाएंगे जो 15-15 साल से पूरे तन, मन और धन से स्कूल में पढ़ा रहे हैं और अभी तक उनको कुछ नहीं मिला।

.
एक teacher 25 साल की उम्र में school/college join करता है और उसको 35 साल की उम्र तक grant नहीं मिलता।
.
उम्र ऐ दराज़ मांग कर लाए थे चार दिन,
दो आर्ज़ुओ में कट गए दो इंतज़ार में।

.
25 से 35 साल का period किसी भी इंसान की ज़िन्दगी का Golden period होता है।
.
इस उम्र में हमारे अंदर इतनी ज्यादा energy और जोश होता है के हम चाहे तो दशरत मांझी की तरह किसी भी पहाड़ के दो टुकड़े कर दे।
मगर यही golden period सिर्फ इंतज़ार में गुज़र जाता है।
और payment उस वक़्त start होती है जब उम्र ढलने लगती है। जोश,एनर्जी सब कुछ ख़त्म होने लगता है।
.
और उस golden period में भी teacher को अपने parents पर depend रहना पड़ता है
.
बहोत सारे लोगों का family background भी इतना अच्छा नहीं होता के उसको फॅमिली वाले support कर सके।
.
बहोत से लोगों की शादी भी सिर्फ इसलिए लेट हो जाती है क्योंके payment नहीं होती।
शादी हो गयी तो बीवी और बच्चे भी हमारे parents को ही पालने पड़ते हैं।

 कुछ लोग government teachers की payment पर सवाल उठाते हैं के इन को इतनी ज्यादा salary क्यों दी जाती है?
दोस्तों इस नए ज़माने के teacher को अगर
1 लाख/month भी दिया जाए तो कम है।
.
क्योंके उसने अपनी ज़िन्दगी के 18-20 साल learning और education में लगाने के बाद भी  लाखों रूपये donation दिया है।
अगर वो चाहता तो इन रुपयों से कोई भी business कर सकता था।
और लाखों रूपये हर महीने काम सकता था!
मगर सिर्फ देश के students के future के लिए इस Noble profession में आया है।
अब teachers के दर्द कौन समझेगा?

क्या आपके पास teachers की  problems का कोई solution है?
Please Comment कीजिये।
अपने सभी D.E d, B.Ed friends को ज़रूर share कीजिये।

Stay connected with me.

facebook

Instagram

Disqus Comments

अपने जज़्बात की चाबी अपने पास ही रखिये। आर्टिकल

आप को एक शादी की पार्टी में जाना है। आप सुबह उठते हो, बहोत अच्छी तरह से तैयार होते हो और नए कपड़े पहन कर पार्टी में जाते हो। आज आपका मूड...